Close

    पंचायती राज मंत्रालय के बारे में

    पंचायती राज मंत्रालय राज्यों में विकेंद्रीकरण और स्थानीय शासन की वर्तमान में चल रही प्रक्रिया की देखभाल करता है।

    किसी संघवाद में, सरकार की शक्तियाँ और कार्य दो सरकारों के बीच विभाजित होते हैं। भारत में ये सरकारें संघ सरकार और विभिन्न राज्य सरकारें हैं। किंतु, 1993 में भारत के संविधान के 73वें और 74वें संशोधन अधिनियम के पारित होने के साथ, शक्तियों और कार्यों का विभाजन स्थानीय स्वशासनों (ग्राम स्तर पर पंचायत और नगरों एवं बड़े शहरों में नगरपालिकाएं तथा नगर निगम) तक किया गया है। इस प्रकार, भारत की संघीय व्यवस्था में अब दो नहीं, बल्कि तीन स्तरीय सरकारें कार्य करती हैं।

    पंचायती राज मंत्रालय, पंचायती राज और पंचायती राज संस्थाओं से संबंधित सभी मामलों को देखता है। इसे मई 2004 में स्‍थापित किया गया था। मंत्रालय का मार्गदर्शन कैबिनेट स्तर के मंत्री करते हैं। मंत्रालय का नेतृत्व व मार्गदर्शन इस समय पर श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह जी कर रहे हैं।

    और पढ़ें

    नया क्या है?

    सभी देखें
    ShriRajivRanjan
    श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह पंचायती राज मंत्री
    ShriSpSinghBaghel
    प्रो. एस. पी. सिंह बघेल पंचायती राज राज्य मंत्री

    योजनाएं/पहलें

    जीपीडीपी

    आर्थिक विकास और सामाजिक न्याय के लिए पंचायत विकास योजना (पीडीपी) की तैयारी

    वाइब्रेंट ग्राम सभा

    ग्राम पंचायत/ग्राम स्‍तरों पर प्रमुख कार्य क्षेत्रों के प्रदर्शन मानदंडों की मानीटरिंग

    ई-ग्राम स्वराज

    इसका उद्देश्‍य विकेंद्रीकृत नियोजन, प्रगति की रिपोर्टिंग और कार्य-आधारित लेखाकरण में पारदर्शिता लाना है...

    ऑडिट ऑनलाइन

    यह सरकारी विभाग/ पंचायती राज संस्‍थाओं की आंतरिक एवं बाह्य लेखापरीक्षा में सुविधा प्रदान करता है...

    स्‍थानीय शासन की मार्गदर्शिका

    इसका लक्ष्‍य स्‍थानीय शासनों के पदानुक्रम अथवा हायरार्की को कायम रखना है...

    सर्विस प्‍लस

    सर्विस प्‍लस यह नागरिकों को ई-सेवाएं प्रदान करने के लिए ई-सेवा प्रदायगी फ्रेमवर्क है...

    आरजीएसए

    पंचायती राज संस्थाओं की क्षमताओं का विकास और सुदृढ़ीकरण...

    टीएमपी

    टीएमपी यह सरकारी संगठनों की प्रशिक्षण प्रबंधन आवश्‍यकता की पूर्ति करता है...

    पंचायत पुरस्‍कार

    देशभर की पंचायतों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले...

    स्‍वामित्‍व

    गांव आबादी का सर्वेक्षण और ग्राम क्षेत्रों में सुधारित प्रौद्योगिकी के साथ मैपिंग

    स्थानिक योजना

    राज्यों/पंचायतों को अपनाने के लिए एक सामान्य मास्टर प्लान ढांचा...

    भारत@75

    आजादी का अमृत महोत्सव भारत सरकार की एक पहल है...

    वीडियो गैलरी